कोच की खिड़की का कांच टूटा, कोई हताहत नहीं

झांसी। प्रीमियम ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं के क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद बुधवार को नई दिल्ली – भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस पर भी पथराव की घटना जुड़ गयी। पथराव से एक कोच की खिड़की का बाहरी शीशा टूट गया, किंतु कोई आहत नहीं हुआ। ट्रेन के झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंचने पर खिड़की की मरम्मत की गई। इसके बाद ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया।

बुधवार को नई दिल्ली से चलकर झांसी होते हुए भोपाल जा रही 12001 शताब्दी एक्सप्रेस जब ग्वालियर के पास सिथौली- संदलपुर रेलखंड के बीच थी तभी अचानक पथराव हो गया। गनीमत रही कि इससे कोई यात्री आहत नहीं हुआ। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर खिड़की की मरम्मत कर इसे आगे बढ़ाया गया।

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने साहू जागरण डॉट कॉम को बताया कि इस घटना में शताब्दी एक्सप्रेस के सी-9 कोच की एक खिड़की का बाहरी कांच क्षतिग्रस्त हुआ है, कोई हताहत नहीं हुआ। इस मामले में आरपीएफ द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है।