डबरा/झांसी। झांसी मंडल के डबरा स्टेशन पर क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 26 अगस्त को गाडी संख्या 12191/92 निजामुद्दीन – जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री मध्य प्रदेश डॉ. नरोत्तम मिश्र और सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया |

डबरा स्टेशन को गाडी सं 12191/92 निजामुद्दीन – जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस के रूप में एक नई एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, जो की मंत्री और सांसद के अथक प्रयासों से संभव हो सका है | इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे देश की राजधानी दिल्ली और जबलपुर से जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |
मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा हैI इसी क्रम में हाल ही में प्रारंभ की गयी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु डबरा स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। इस दौरान गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं हेतु झांसी मंडल की प्रशंसा की | सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने ट्रेन के ठहराव हेतु रेल प्रशासन का आभार जताया l

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे |