झांसी। रेल कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एसटीसी मैदान पर अंतर शॉप T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तृतीय मैच अधिकारी व पर्यवेक्षक संयुक्त और मशीन व प्रोग्रेस संयुक्त के मध्य खेला गया। जिसमें अधिकारी व पर्यवेक्षक संयुक्त टीम नें 38 रनों से जीत दर्ज की।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिकारी व पर्यवेक्षक संयुक्त टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 4 छक्को की मदद से सर्वाधिक 78 रन दादर अमान ने बनाए। उनका साथ सहायक कार्य प्रबंधक सुजय यादव ने 30 रन बनाकर दिया। मशीन व प्रोग्रेस संयुक्त की ओर से शैलेश ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मशीन व प्रोग्रेस संयुक्त टीम 20 ओवर में 7 विकेट होकर 163 रन ही बना सकी। जिसमें कुलदीप ने 60 और शैलेश ने 30 रन की नाबाद पारी खेली।अधिकारी व पर्यवेक्षक संयुक्त की ओर से उत्पादन इंजीनियर भानु प्रताप सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

मैच के मैन ऑफ द मैच अधिकारी व पर्यवेक्षक संयुक्त टीम के दादर अमन रहे ।आज के मैच के अंपायर जितेंद्र कुमार शर्मा तथा जेपी सिंह रहे। मैच की स्कोरिंग बलराम हुंडैत व कमेंट्री सागर तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर कारखाना खेलकूद समिति के सचिव अशोक कुमार साहू ,कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह, क्रिकेट सचिव अमित कुमार थापक, बिलियर्ड सचिव संजीव परिहार आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का अगला मैच दिनांक 8 सितंबर को रेल कोच नवीनीकरण कारखाना व डब्ल्यू आर संयुक्त द्वितीय के मध्य एवं बीटीसी तथा स्टोर लेखा संयुक्त के मध्य खेला जाएगा।