युवक ने हाथ पर लिखा सुसाइड नोट, मोबाइल नंबर और ट्रेन से कट कर दे दी जान
झांसी। झांसी – कानपुर रेल मार्ग पर पूंछ थाना क्षेत्र में बरोदा रोड रेलवे फाटक के नजदीक एक युवक ने हाथ पर सुसाइड नोट तथा परिजनों के मोबाइल नंबर लिख कर ट्रेन से कट कर मौत को गले लगा लिया। …. और प्यार की अधूरी कहानी ने पटरी पर दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि झांसी – कानपुर रेल मार्ग पर पूंछ थाना क्षेत्र में बरोदा रोड रेलवे फाटक के नजदीक एक युवक आया और उसने अपनी बाइक ट्रेन की पटरी के बगल में खड़ी कर दी। वह वहीं पर खड़ा होकर रेलगाड़ी के आने का रास्ता देखता रहा, किंतु कोई उसके खतरनाक इरादों को नहीं भांप पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ट्रेन पास आते दिखाई दी तो वह पटरी पर लेट गया। जिससे पलक झपकते ही मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटनाक्रम की सूचना स्थानीय लोगों ने पूंछ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक युवक के हाथ पर “K.P. , तुमने जो बोला वह कर दिया। करिश्मा।” इसके अलावा एक मोबाइल नंबर के साथ बाएं हाथ की उंगलियों पर BOSS भी लिखा हुआ था। हाथ पर जो लिखा था वह प्यार में असफल प्रेमी का आखिरी पत्र दर्शाता है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान समथर थाना क्षेत्र के ग्राम अटा निवासी 20 बर्षीय छोटू बंशकार के रूप में हुई। सूचना पर मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि छोटू पूंछ में रिश्तेदारी में आया था, किंतु वहां नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। छोटू की दर्दनाक मौत के पीछे हाथ पर लिखी इबारत कहानी सुना रही है।













