आल इंडिया रेलवे इंजीनियर फेडरेशन के झांसी मंडल के अध्यक्ष मधुर पांडे व ज़ोनल अध्यक्ष इं एके त्यागी बने 

झांसी । ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के तत्वावधान में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन झांसी मंडल के तत्वावधान में इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेसरैया का जन्म दिवस अभियंता दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इं नितिन गुप्ता वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत झांसी एवं विशिष्ट अतिथि इं केशव गुप्ता पूर्व डीजीएम बीएचईएल झांसी सहित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं डॉ विश्वैसरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । अतिथियों का स्वागत करते हुए इं सुधीर गुप्ता जोनल वित्त सचिव ने इंजीनियरों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम संचालित करने के बारे में बताया।
फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार एके त्यागी ने इंजीनियर्स फेडरेशन द्वारा रेल इंजीनियरों के हित में निरंतर किये जा रहे विभिन्न प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया।
इसी दौरान महासचिव आरके गुप्ता द्वारा डॉ विश्वेसरैया के उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए रेल इंजीनियरों द्वारा उनका अनुसरण करने के लिए अभियंता दिवस के आयोजन का महत्व बताया। जोनल अध्यक्ष नवीन शुक्ला द्वारा इंजीनियरों को सिर्फ एकता के बल पर ही अपनी मांगों को भारत सरकार से प्राप्त करने हेतु एक मूल मंत्र बताया।
आगामी महीनों में सेवा निवृत होने वाले इं यू वी एस चौहान,इं कैलाश शर्मा, इं गंगाराम सिंह, इं पी एन पांडेय आदि रेल इंजीनियरों को “अभियंता भूषण सम्मान” एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झांसी रेल मंडल के विभिन्न विभागों के रेलवे इंजीनियरों ने रंगारंग कार्यक्रम, लकी ड्रा एवं नृत्य गायन एवं हास्य के कार्यक्रमों में भाग लिया।
कार्यक्रम में मधुर पांडे को झांसी मंडल के मंडल अध्यक्ष व इं एके त्यागी को जोनल अध्यक्ष के पद हेतु चुना गया । मंडल सचिव उदय रजक, राहुल दुबे, अंजनी कुशवाहा, व्ही. के बांदिल, एके रावत, राजेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।