झांसी। विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में विवेक स्मृति महोत्सव के अंतर्गत रविवार को मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल अरविंद ओझा के मुख्य आतिथ्य एवं आदर्श इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य हेमंत कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई।
प्रतियोगता में रंगोली में 21और मेंहदी प्रतियोगिता में 34 छात्र छात्रायें कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, वीरागना झलकारी बाई इंटर कॉलेज ,सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेंट उमर इण्टर कॉलेज, एच एम मेमोरियल इंटर कॉलेज, अल्पाइन इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर दतिया द्वार, उच्च प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 29 सितंबर को बुन्देलखण्ड कॉलेज में घोषित किए जाएंगे। उक्त प्रतियोगिताओं के निर्णायक उषा सचान संचालक हनी ब्यूटी अकैडमी एवं स्वप्निल मोदी भारत विकास परिषद रही। प्रतियोगिता की प्रभारी कामिनी कुशवाहा एवं नेहा कुशवाहा, विवेक अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन, संतोष भार्गव ,अभिषेक यादव, आलोक निरंजन, सौरभ निरंजन आदि उपस्थित रहे। संचालन विवेक फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक अकादमी के सचिव राजेश पटेल ने व्यक्त किया।