बालिका का सहारा बनी रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन
झांसी। महिला कल्याण विभाग झांसी द्वारा संचलित रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को आरपीएफ के माध्यम से स्टेशन पर भटकती मिली एक बालिका सौंपी गई। बालिका को बाल सहायता केंद्र पर लाया गया जहां बालिका से स्नेह पूर्वक बात करी गई बालिका ने बताया की माँ ने मोबाइल चलाने को रोका और डांटा इसलिए वह गुस्से में नाराज होकर घर से बिना बताए निकल आई। बालिका रायपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बालिका के माता-पिता को संपर्क किया गयाl

बालिका के पिता पूर्ण दस्तावेजों के साथ बालिका को लेने 20 सितंबर को आए। बालिका को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसर पिता को सुपुर्द किया गया और बालिका को समझाया गया कि आगे से ऐसी गलती कभी मत करना रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से रेखा करोठिया ,श्वेता वर्मा अपस्थित रहे l