– नारी है आदिशक्ति का स्वरूप: सपना संदीप सरावगी

झांसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वावधान में शहर में झोकन बाग स्थित एसएम टावर पर माता की चौकी कार्यक्रम में माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। तो वही राधिका एंड ग्रुप को ओर से राधा कृष्ण के स्वरूप में उपस्थित कलाकारों ने फूलों की जमकर होली खेली।

सर्वप्रथम संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ट्विंकल बंसल, वाइस प्रेसिडेंट रचना कुदरिया, सेकेट्री सोनिया सिंह एवं प्रोग्राम डायरेक्टर शैफाली अग्रवाल सहित सभी मेंबरों ने मुख्य अतिथि अनुराधा शर्मा, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पत्नी सुनीता रवि शर्मा, डॉ० नीति शास्त्री एवं नेहा सिंह अध्यक्ष स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन झांसी का स्वागत किया। इसके पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके साथ ही डॉ० संदीप सरावगी एवं धर्मपत्नी सपना सरावगी ने मां दुर्गा की विधि विधान से पूजन अर्चन कर माता की चौकी का शुभारंभ किया।

प्रारंभ में सदर विधायक की पत्नी सुनीता रवि शर्मा ने माता के भजन गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में बॉम्बे ड्रीमस एंटरटेनर के गायक कलाकारों द्वारा माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई। माता के भजनों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं जमकर झूमे। तो वही राधिका एंड ग्रुप को ओर से राधा कृष्ण के स्वरूप में उपस्थित कलाकारों ने फूलों की जमकर होली खेली। कार्यक्रम में डॉ० संदीप सरावगी एवं सपना सरावगी ने माता की आरती उतारकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की।

समारोह में सपना संदीप सरावगी ने कहा कि राष्ट्र का सर्वांगीण व समरसता पूर्ण विकास तभी संभव है जब महिलाओं को समाज में उनका यथोचित स्थान व पद दिया जाए। उन्हें पुरुषों के साथ-साथ विकास की सहभागी माना जाए। सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाएं अपने आर्थिक स्वावलम्बन, राजनैतिक भागीदारी व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक विभिन्न कारकों पर पहुँच व नियंत्रण प्राप्त करती हैं। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन से नंदनी गौर, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, सिमरित जज्ञासी, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नचोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी, सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में आभार संगठन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ट्विंकल बंसल ने व्यक्त किया।