झांसी। जिले की मऊरानीपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारों बदमाश गिरोह बनाकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके बाद लूटे या फिर चोरी किए गए नकदी व सामान को आपस में बांट लेते थे। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्यवाही की।

दरअसल, मऊरानीपुर थाना पुलिस व बदमाशों के बीच 21 सितम्बर की रात्रि बाजपेई तालाब पर मुठभेड हुई थी। इसमें गोली लगने से पंकज नाम का बदमाश घायल हो गया था जबकि उसके तीन साथी भाग निकलने में कामयाब हो गए थे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश जुटी हुई थी।

पुलिस को कुछ ही घंटों में फरार अन्य तीनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिल गई। बदमाशों ने पूछतांछ में अपना नाम नीरज श्रीवास निवासी पुरानी मऊ, सूरज विश्वकर्मा निवासी नारायण टाकीज निवासी नई बस्ती और यासीन राईन निवासी नई बस्ती बताया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीना गोपीनाथ ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने 19/20 की रात्रि जयंती पैलेस के पास से घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनके पास से चोरी के गहने और नकदी बरामद हुई। इनमें पंकज नाम का बदमाश शातिर किस्म है। उसके खिलाफ लगभग 39 मुकदमें दर्ज है।