पंडालों में लगाये सीसी टीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र जरूर रखें

झांसी । झांसी दुर्गा उत्सव महासमिति ने समस्त दुर्गा उत्सव समितियों से अपील की कि वह अपने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगायें, फायर ब्रिगेड यंत्र भी रखें और  प्रशासन की गाइड। लाइन का पूरा पालन करें। इसके साथ ही महासमिति ने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जो विभिन्न दुर्गा पंडाल समितियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए तत्पर रहेंगे। ‌

महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, महासमिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, महामंत्री विनोद अवस्थी, शोभायात्रा संयोजक पीयूष रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि पंडाल परिसर में जुआ, मादक पदार्थ का सेवन अन्य गतिविधियां होने पर दुर्गा उत्सव महासमिति व जिला प्रशासन अगले वर्ष उस समिति को रजिस्टर्ड नहीं करेगा और न ही उसको प्रतिमा की स्थापना करने दी जाएगी। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे 9 दिन तक अनिवार्य रूप से लगाये जाये। समस्त दुर्गा उत्सव समितियों को एक रोस्टर रजिस्टर बनाना होगा। जिसे पुलिस सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक रात्रि गश्त के दौरान देखेंगी। समस्त दुर्गा उत्सव समिति पंडालों में फायर बिग्रेड यंत्र जरूर रखे।

उन्होंने बताया कि डीजे संचालकों को भी अवगत कराया जाता है की डीजे मानक अनुसार ही बजें, 80 डिसमिल से ज्यादा तेज आवाज में गाने बजने पर प्रशासन उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। बताया गया कि इस महासमिति गंगा संरक्षण अभियान की तर्ज पर पहुंज नदी की आरती नवरात्रि के नौ दिनों में किसी भी दिन करेगी। इसका उद्देश्य नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने, घाटों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करना है।

उन्होंने बताया गया कि महासमिति ने इस बार मोबाइल नंबर +8009227333, 9936453332, 8840411462, 9415505600,  9115030770, 8115429580 जारी किए हैं, जो विभिन्न दुर्गा पंडाल समितियां की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर समय हाजिर रहेंगे। जो भी दुर्गा उत्सव समिति परंपरागत संस्कृति और पारंपरिक वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल करेगी, उन समितियां को महासमिति द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी गोकुल दुबे, अरविंद वशिष्ठ ,अमित चिरवरिया, मुकेश अग्रवाल, आलोक चतुवेर्दी , राजेश विरथरे, रवीश त्रिपाठी, अतुल किल्पन, सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, मुकेश सोनी, अभिषेक साहू, पवन गुप्ता ,जयदीप खरे, प्रभात शर्मा, संजीव तिवारी, अतुल मिश्रा एडवोकेट, नरेंद्र अग्रवाल, विकास अवस्थी, पुरुकेश अमरया, मीडिया प्रभारी डॉ भूपेंद्र रायकवार , राहुल साहू, संजीव गुप्ता, अतुल मिश्रा मार्तंड स्वामी, पहलाद साहू, राकेश त्रिपाठी, प्रभात शर्मा, पंकज नोटा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।