शादी के दो दिन पूर्व युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी
झांसी। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी मिनी जैन (32) पुत्री प्रादुम्म जैन की शादी 15 जुलाई मध्यप्रदेश के जिला कटनी निवासी युवक से होनी थी। घर मे शादी की तैयारी चल रही थी। परिजन रविवार की सुबह बस से कटनी जाने की तैयारी कर रहे थे। घर पर मेहमान भी आ चुके थे।
इससे पूर्व शनिवार की दोपहर मिनी अपने कमरे में चली गई, किंतु जब 15-20 मिनिट तक वह कमरे से बाहर नही निकली तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन उत्तर नही मिला तो सभी आश्चर्यचकित रह गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने अन्य रिश्तेदारों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला और अंदर पहुंचे तो यहां मिनी फंदे पर लटक रही थी। इसके बाद आनन फानन परिजन मिनी को जिला अस्पताल लाये जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शादी से पूर्व अचानक युवती के फांसी लगाकर जान देने से विवाह के घर मे खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों ने आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया है।










