अंतिम दिन महामंत्री पद पर राहुल ने किया नामांकन 

झांसी। जिला साहू समाज झांसी के अध्यक्ष व महामंत्री पद का चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को समाज के झांसी शहर व नगरा के प्रतिष्ठित समर्थकों की भारी भीड़ के साथ झांसी जिला साहू समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट सचेन्द्र साहू उर्फ सचिन ने नामांकन दाखिल किया और जीत का आशीर्वाद लिया।

जिला साहू समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट सचेन्द्र साहू उर्फ सचिन के साथ झांसी शहर एवं नगरा क्षेत्र के प्रतिष्ठित, साहू समाज के सैकड़ो लोगो एवं माता बहनों का जुलूस रजनी विवाह घर से शोभा यात्रा लेकर चुनाव कार्यालय साहू समाज धर्मशाला आतिया ताल पर पहुंचा। वहां सचिन ने अध्यक्ष पद का अपना नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी बाल स्वरूप साहू  को सौपा एवं महामंत्री के रूप में श्री राहुल साहू ने भी अपना नामांकन पत्र भरा।

नामांकन जुलूस में अमित साहू जिला महामंत्री भाजपा,  श्रेष्ठ साहू पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, राजेश साहू साहू क्लब झांसी, आनंद साहू, पूर्व पार्षद सुनीता साहू , ओम साहू, इंजीनियर रघुवर प्रसाद साहू, शुभम साहू, नितिन साहू, सभासद सौरव साहू साइकिल, बृज किशोर साहू, प्रहलाद साहू, आकाश साहू, सचिन साहू एडवोकेट, नितिन साहू, अभिषेक साहू, दीपक साहू, कुसुम साहू, सपना साहू, राजकुमारी साहू, किरण साहू, निशि साहू, रूबी साहू, शालू साहू, नंदिनी साहू, बालमुकुंद साहू, बाल चंद्र साहू, वीरू साहू, सुरेश साहू, वेद साहू, सुमित साहू, सौरभ साहू, सोनू साहू, रितिक साहू, दिव्यांशु साहू, दीनदयाल साहू सहित शहर समाज के सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।

समाज के विकास हेतु तन मन धन सब कुछ अर्पण कर दूंगा : सचिन 

इस अवसर पर झांसी साहू समाज अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट सचेंद्र साहू ने कहा समाज का आशीर्वाद मेरे साथ रहा और चुनाव में विजय प्राप्त हुई, तो मैं समाज के विकास के लिए तन मन धन सब कुछ अर्पण कर दूंगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था करूंगा, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित रहूंगा, समाज के किसी भी व्यक्ति पर कोई भी आपत्ति आएगी सबसे पहले मैं वहां खड़ा मिलूंगा, समाज के हर प्रकार के विकास के लिए समाज के संरक्षकगण ,बड़े बुजुर्ग, जो भी सुझाव देंगे पूरा पालन करूंगा।