आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व जीआरपी को मिली सफलता

झांसी । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान आपरेशन ‘सतर्क’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व जीआरपी झांसी द्वारा 7.943 किग्रा सफेद धातु (चांदी के बिस्कुट व आभूषण कीमत 5 लाख 87 हजार 782 रुपए)) समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब./उ.म.रे. प्रयागराज एवं वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल/झांसी के आदेशों के अनुपालन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन एवं थाना प्रभारी जीआरपी झांसी के निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर एक युवक को एक पिट्ठू बैग में बिना किसी वैध प्रपत्र के सफेद धातु (चांदी के बिस्कुट व आभूषण) ले जाते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए युवक का नाम विकेश कुमार निवासी ग्राम गढीअंता पोस्ट तसिनगा थाना सादाबाद जिला हाथरस उ.प्र. है।

बरामद माल में चांदी के बिस्किट व आभूषण का वजन कुल 7.943 किग्रा, चांदी के बिस्कुट व आभूषण की कीमत 5,87,782/-रूपये ( 5 लाख 87 हजार 7 सौ 82 रूपये) बताई गई है। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सहायक आयुक्त सचल दल द्वितीय/ झांसी को सुपुर्द किया गया।

पकड़ने वाली टीम में – रे.सु.ब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी उ0नि0 उमा यादव, जितेंद्र सिंह यादव, प्र.आ. रामेश्वर सिंह, बजरंगी लाल, आरक्षक विक्रम सिंह यादव, आरक्षक हेमंत कुमार, विजय शर्मा, नरपाल सिंह, योगेंद्र खरे, म0आ0 भूमिका शर्मा। जीआरपी झाँसी उ0नि0 संजीव दिक्षित, आ0 प्रदीप कुमार, राघवेंद्र सिंह शामिल रहे।