झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाए जा रहे *दस्तक* कार्यक्रम के तहत झांसी में रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल तथा गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल, रेलवे कॉलोनी व स्टेशन की आसपास रहने वाली बालिकाओं तथा महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में जागरूक किया गया और इस संबंध में सुझाव दिए गए l महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई तथा प्रति माह कपड़े की जगह सैनिटरी पैड के प्रयोग की सलाह दी गई । सैनेटरी पैड से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया l

इस दौरान महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए l कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्षा स्वेता सिन्हा, प्रीति खुराना, रीना पांडे, सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा मनुश्री सैनी एवं संगठन की अन्य पदाधिकारी माधुरी सिंह, अर्चना, प्रियंका केसरवानी, रचना चतुर्वेदी, मधुलिका, संगीता नामा तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह एवं शशि सेन के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।