धरना प्रदर्शन पर डीआरएम ने रेल अस्पताल से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए 

झांसी। ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन के झांसी मंडल अध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु सहाय एवं झांसी व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू के सहयोग झांसी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत समस्त कुलियों के उम्मीद कार्ड बनवाने को लेकर झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कुलियों के प्रतिनिधि गोलू ठाकुर को बुलाकर उनका मांग पत्र स्वीकार किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की कुलियों के जब तक उम्मीद कार्ड नहीं बन रहे हैं तब तक इनको रेल अस्पताल से पूर्ण रूप से इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि कुलियों के उम्मीद कार्ड की पहल जल्द से जल्द शुरू की जाएगी और इसके लिए रेलवे बोर्ड लेटर भेजा जाएगा। डीआरएम के आश्वासन के साथ कुलियों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

इस धरना प्रदर्शन में  संतोष, इरशाद, सिकंदर, महेंद्र, धोनी, तुलसी, मनीष पांडे, मनीष नायक, दीपू ठाकुर, राजा, आसफ, इकलाख मास्टर, खालिद, हर नारायण, मोहसिन, रामसेवक, गब्बर, केशव, उद्देश, इमरान आदि कुली उपस्थित रहे।