दीपोत्सव के साथ भव्य दीपांजलि कर प्रेमनगर का मुख्य चौराहा नैनागढ़ हुआ राममय

झांसी । जिला में प्रेमनगर नगरा नैनागढ़ में श्री नीलकंठेश्वर शंकर मंदिर पर श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति प्रेमनगर झाँसी के तत्वावधान में भव्य दीपोत्सव के साथ दीपांजलि एवं पुष्पांजलि की गयी। जिसमें वरिष्ठ समाज सेविका 51 मातृशक्ति को देववृक्ष भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यक्रम मुख्य संयोजक संदीप सुनील साहू अध्यक्ष श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति ने कहा कि झाँसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई पूरे विश्व मे सुप्रसिद्ध है। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम के शहर झाँसी में रहने पर हमें गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जो अपना अमूल्य योगदान दिया उसको हम शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते। रानी लक्ष्मीबाई के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही आज देश स्वतंत्र हुआ और हमें इस महिला वीरांगना पर बहुत ही गर्व है। वीरांगना झांसी की रानी का संपूर्ण जीवन आज के समाज के लिए अनुकरणीय है। युवाओं को उनसे सीख लेते हुए राष्ट्र सेवा के लिए कृत संकल्पित रहना चाहिए।झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर यह सिद्ध कर दिया कि देश का बच्चा-बच्चा जब चाहे वह देश को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी गुरुजी एवं विशिष्ट अतिथि पं.पुष्पेंद्र दुबे महाराज भागवताचार्य एवं इंद्रपाल सिंह खनूजा ने पूजन अर्चन कर दीपांजलि एवं पुष्पांजलि की। अध्यक्षता पं. राजकुमार दुबे महाराज ज्योतिषाचार्य ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं.दिनेश तिवारी पुजारी, सुनील साहू, हिर्देश चतुर्वेदी (रानू महाराज), रामचरन साहू, मौजीलाल साहू, उमाशंकर ओझा, राहुल साहू, गौरव तिवारी, मनोज साहू, सतीश साहू, राकेश, अनिल साहू, साहिल, शिवम राजपूत, रामसेवक आदि उपस्थित रहे। संचालन पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी गुरुजी ने किया। अंत मे आभार संदीप सुनील साहू नगरा ने व्यक्त किया।