बुंदेलखंड का दंगल सनातन संस्कृति की एक अहम धरोहर है – डॉ संदीप सरावगी

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि में महानगर के करारी में स्वर्गीय महावल सिंह व रामबाबू गुर्जर की स्मृति में दो दिवसीय पुरुष एवं महिला भारत केसरी दंगल वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित राजपूत, वीरेंद्र सिंह यादव ( वीरू) उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने स्वर्गीय महावल सिंह व रामबाबू गुर्जर के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए कुश्ती जैसी सनातन परंपरा व संस्कृति को जीवित रखने वालों को नमन व  आयोजक मंडल में दंगल संचालक मेहरबान सिंह यादव, बालजी पहलवान, संजय राय, संजय राजपूत, नीतू राजपूत, ठा. गंधर्व सिंह गुर्जर, चंद्रप्रकाश राय, संजय कुमार तिवारी को भी आभार व्यक्त किया। इस ऐतिहासिक दंगल में प्रथम विजेता को 2 लाख एवं द्वितीय विजेता को 1लाख का नगद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर शैतान सिंह कारारी पूर्व बुंदेलखंड केसरी,
गजेंद्र सिंह गुर्जर पहलवान करारी, राजवीर सिंह गुर्जर पहलवान, गौरव सेन पहलवान, सत्येंद्र पहलवान बबीना, सोहिल राईन पहलवान बबीना आदि कई दिग्गज पहलवान एवं संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार,अभिनय अग्रवाल गोलू,संदीप नामदेव,अनुज, अनिल वर्मा, त्रिलोक आदि उपस्थित रहे।