झांसी। इं बी पी दास महासचिव AIREF ने बताया कि
हाल के समय में भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) ने हमारे उद्देश्यों के प्रति जो सराहनीय समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई है, वह हमारे लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। BRMS के समर्थन से एआईआरईएफ (AIREF) को रेल मंत्री के साथ अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का अवसर मिला, जिसमें वरिष्ठ अनुभाग अभियंताओं (SSE) को ग्रुप बी (Group B) का दर्जा देने की हमारी मांग को विस्तारपूर्वक रखा गया।
BRMS के इस मूल्यवान समर्थन और उनकी पहल पर , AIREF की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (CEC) ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि BRMS से सम्बद्ध सभी यूनियनों को रेल अभियंताओं की ओर से पूर्ण और सक्रिय समर्थन दिया जाएगा। AIREF की स्वतंत्र पहचान को बरकरार रखते हुए, हम सभी ज़ोनल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशनों (ZREA) से अपील करते हैं कि वे आगामी रेलवे ट्रेड यूनियन के सीक्रेट बैलट चुनाव-III (2024) में , फेडरेशन के इस सामूहिक निर्णय का पालन करें और BRMS के पक्ष में अपना मत व समर्थन दें।
AIREF के सभी सदस्य और समर्थकों से हमारी विनम्र अपील है कि वे इस महत्वपूर्ण चुनाव में सभी रेलवे इंजीनियरों के हित में एकजुट होकर BRMS के विजय अभियान के लिए और अपने अधिकारों की इस लड़ाई हेतु BRMS से सम्बद्ध सभी ज़ोनल यूनियनों को मजबूती से स्थापित करें।
इं बी पी दास महासचिव AIREF