झांसी। जिले के एरच थाना क्षेत्र में मां ने बेटे को पबजी गेम खेलने से रोका और मोबाइल छीनकर डांट दिया। मां की डांट व मोबाइल छीनने से आक्रोश में आये बेटे ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी तो मां भी उसके पीछे भागी, लेकिन जब तक मां पहुंचती तब तक किशोर ने पेड़ पर चढ़ कर फांसी के फंदे पर झूल गया। यह देखते ही मां चीखते चिल्लाते हुए बेहोश हो गई। लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया।
थाना एरच के मलाहीटोला निवासी गोकुल केवट का छोटा बेटा सरमन (14) 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था। परिजनों का कहना है शनिवार दोपहर करीब एक बजे सरमन मोबाइल पर पबजी खेल रहा था। मोबाइल पर काफी देर से गेम खेलता देख मां ने उसे डांट दिया। इसके बाद मोबाइल छीनने की धमकी दी। यह सुनकर सरमन नाराज हो गया और आवेश में वह घर से निकलकर खेतों की ओर चला गया। कुछ देर बाद मां भी सरवन को तलाशते हुए खेत पहुंची। मां को अपने पीछे आता देख सरवन बबूल के पेड़ पर जा चढ़ा और फंदा बनाकर लटक गया।
यह देखते ही मां चीख पड़ी। शोर-शराबा सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आ गए। उन लोगों ने सरवन को फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कई घंटे बाद भी मां को होश नहीं आया था। सूचना मिलने पर एरच थाना प्रभारी मौके पर जा पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा रोज मोबाइल में गेम खेलता रहता था। न पढ़ाई करता था, न कोई काम करता था। दिनभर मोबाइल में नेट से चलने वाले पबजी जैसे गेम खेलता रहता था।













