झांसी। विधायक रवि शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीपरी बाजार में फुटपाथी सब्जी ब्रिक्रेताओं पर ब्रजेश वर्मा (कर अधीक्षक) सम्पत्ति अधीक्षक / प्रभारी अतिक्रमण, नगर निगम, झाँसी द्वारा किए गए जुल्म की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार की छबि पर धब्बा लगा रहा है।
विधायक ने बताया कि झाँसी महानगर में सीपरी ओवरब्रिज, चित्रा चौराहा से पुराने रेलवे ब्रिज की ओर स्थापित है। ओवरब्रिज के नीचे काफी जगह खाली रहती है, जिसमें प्रायः सब्जी विक्रेता पुल के नीचे ज़मीन पर बैठकर सब्जी विक्रय कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ये सब्जी विक्रेता अत्यन्त निर्धन हैं एवं इनमें अधिकांश महिलाएं हैं।
26 दिसम्बर को ब्रजेश वर्मा (कर अधीक्षक) सम्पत्ति अधीक्षक / प्रभारी अतिक्रमण, नगर निगम, झाँसी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें गरीब सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों के ऊपर जे०सी०बी० चलवाकर सब्जियाँ अस्त-व्यस्त कर बर्बाद कर दी गई, जिससे सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक क्षति भी पहुंचाई गई। संज्ञान में आया है कि इस कार्यवाही में महिलाएँ भी चोटिल हुई हैं।
उन्होंने बताया कि कोई भी अतिक्रमण चलाने से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक होता है, जिससे अतिक्रमणकर्ता सावधान होकर स्वयं ही अपना सामान अन्यत्र स्थानान्तरित कर लें और भविष्य में उन्हें किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह अभियान बिना किसी पूर्व सूचना के चलाया गया है, जो क्रूरता की श्रेणी में आता है, जिससे जो गरीब महिलाएँ विक्रेता अपनी सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं, उनका शिकार हुई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि श्री ब्रजेश वर्मा को शासन की छवि धूमिल करने की. आदत पड़ गई है।
विधायक ने बताया कि पूर्व में नगर निगम, झाँसी के सभासदगणों द्वारा दिये गये शिकायती पत्रों पर उनके द्वारा ब्रजेश वर्मा (कर अधीक्षक) सम्पत्ति अधीक्षक / प्रभारी अतिक्रमण, नगर निगम, झाँसी के विरुद्ध 17 जुलाई 2024 पत्रांक क-7 नं0 170898 के माध्यम से इनके द्वारा व्यक्तिगत आर्थिक लाभ के लिए किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत आपसे की गई थी, जिस पर प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से इनके हौंसले इतने बुलन्द हैं कि इन्होंने अपने कुकृत्यों की पुनरावृत्ति कर ऐसी अमानवीय घटना को अंजाम दिया है। ऐसी अमानवीय घटनाओं के कारण वर्तमान सरकार के लोक कल्याण के संकल्प की मंशा बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप्स एवं समाचार पत्रों की छायाप्रति का संज्ञान लेकर गरीब सब्जी विक्रेताओं पर नियमविरुद्ध व बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यवाही करने वाले ब्रजेश वर्मा (कर अधीक्षक) सम्पत्ति अधीक्षक / प्रभारी अतिक्रमण, नगर निगम, झाँसी व कर्मचारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए ब्रजेश वर्मा (कर अधीक्षक) सम्पत्ति अधीक्षक / प्रभारी अतिक्रमण, नगर निगम, झाँसी को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र स्थानान्तरित कराने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही कराने की कृपा करें।













