– झाँसी स्टेशन रेसुब व डिटेक्टिव की कार्रवाई में चोरी का माल खरीददार भी गिरफ्तार 

झांसी। झाँसी स्टेशन रेसुब तथा डिटेक्टिव विंग द्वारा चार अभियुक्तों को करारी रेलवे स्टेशन यार्ड से इंजीनियरिंग विभाग से चोरी गई रेलवे सम्पत्ति समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर दतिया से एक अभियुक्त रिसीवर को खरीदी हुई चोरी की रेलवे संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ततों के विरुद्ध धारा 3 RP(UP) एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों का नाम वीरू कुशवाहा पुत्र पप्पू कुशवाहा, गणेश कुशवाहा पुत्र ज्वाली कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा पुत्र मनीराम कुशवाहा, रामजी कुशवाहा पुत्र भज्जू कुशवाहा निवासी- जिला दतिया, म.प्र एवं माल का खरीददार शिवा गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी दतिया, म.प्र बताए गए हैं।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में  रे.सु.ब झाँसी स्टेशन पोस्ट से उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, स.उ.नि सुंदर लाल (बाह्य चौकी दतिया), प्र.आ. अतुल कुमार सिंह, आ. अब्दुल आरिफ, विजय शर्मा, हमंत कुमार, हरिकिशन यादव (बाह्य चौकी दतिया) एवं डिटेक्टिव विंग झाँसी से स.उ.नि बीरेंद्र सिंह राजपूत, प्र.आ. रामेश्वर सिंह शामिल रहे।