– खुलासा : अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को 8 वर्ष छोटे प्रेमी देवर से मिल कर मौत के घाट उतारा

झांसी। जनपद में टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में 3 महीने पहले कुल्हाड़ी मार कर युवक की हत्या का राज मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी 8 वर्ष छोटे चचेरे देवर के मोबाइल फोन पर 15,695 मिनट हुई वार्ता ने ऐसा उगला की सभी की आंखें खुली रह गई क्योंकि पति के हत्यारों को पकड़ने के लिए पत्नी लगातार पुलिस के खिलाफ थाने से लेकर कलेक्ट्रेट तक पर प्रदर्शन कर रही थी, रोती रहती थी। पुलिस के लिए युवक की मौत पहेली बना था। पुलिस ने न सिर्फ मृतक की पत्नी, बल्कि उसके प्रेमी चचेरे देवर को भी गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी 30 वर्षीय किसान लोकेंद्र पटेल 21 अगस्त 2021 को उसने अपनी पत्नी रामकुमारी (28) को अपने चचेरे भाई आदर्श पटेल (20) के साथ घर पर आपत्तिजनक हालात में देख लिया था। इस पर उसने पत्नी व चचेरे भाई को बुरा भला कहा और रामकुमारी का मोबाइल फोन व सिम को तोड़ दिया था। तभी से दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। उसने आदर्श को घर आने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों का मिलना नहीं हो पा रहा था। इस पर आदर्श ने एक मोबाइल फोन व अपने नाम की सिम राजकुमारी को दे दिया और उनमें प्रेम की बातें होने लगीं। इस दौरान लोकेंद्र को रास्ते से हटाने पर दोनों ने हत्या करने का प्लान बनाया।

पुलिस के अनुसार हत्या को अंजाम देने के लिए 30 सितंबर, 2021 तारीख तय की गई, क्योंकि उस दिन गांव में एक तेरहवीं भी थी। दोनों ने सोचा कि लोग तेरहवीं में व्यस्त रहेंगे और वे वारदात कर लेंगे। साजिश के तहत रामकुमारी अपने पति लोकेंद्र को खेत पर लेकर गई। उस समय देवर कुल्हाड़ी लेकर खेत में छुपा था। जब शाम को दोनों घर जाने लगे, तो देवर ने पीछे से लोकेंद्र के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में आदर्श ने पकड़े जाने के डर से अपना मोबाइल फोन वापस ले लिया।

गुमराह करने पत्नी ने बनाई मनगढ़ंत कहानी
हत्या को अंजाम देने के बाद देवर घर चला गया और राजकुमारी ने मनगढ़ंत कहानी बताई। उसने पुलिस को बताया कि वह पति के साथ मूंगफली के खेत पर गई थी। शाम करीब 6 बजे दो लोग आए और तंबाकू मांगने लगे। तभी उनमें से एक ने लोकेंद्र को पकड़ लिया और दूसरे ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी 3 महीने तक पुलिस को तरह तरह की कहानियां सुना कर गुमराह करते रहे, किंतु पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी।

एसएसपी शिवहरि मीना ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए मंगलवार को रामकुमारी और चचेरे देवर आदर्श को बुलाया। इस पर दोनों के परिजनों ने थाने का घेराव कर कलेक्ट्रेट में धरना दे दिया। अफसरों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया था। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी, कपड़े, मोबाइल फोन घर से बरामद कर लिए।

एसएसपी शिवहरी मीना ने बताया कि दोनों ने 21 अगस्त, 2021 से 7 दिन पहले हत्या करने का प्लान बनाया था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए बताया कि टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।