अब सारी व्यवस्थाएं होंगी अपर जिलाधिकारी के यहां से संचालित।

झांसी। सहकार भारती के विभाग संयोजक अंचल अरजरिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम एफआर वरुण पांडे एवं सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश से भेंट की और सहकारी समितियों से खाद्य वितरण में हो रही कालाबाजारी, अनियमिताओं, निजी दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत पर खाद बिक्री कराने आदि की शिकायत की गई थी। इसके चलते 6 दिसम्बर को एडीएम के द्वारा गोदाम पर छापे मारे गए थे। उन्होंने बताया कि अब जो व्यवस्था लागू की गई है उसमें खाद्य गोदाम एवं निजी दुकानदारों को मिलने वाली खाद्य सीधी अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के यहां चेक जमा करने के 7 दिन बाद प्राप्त होगी। इससे किसानों को समितियों के माध्यम से समय पर खाद उपलब्ध हो पाएगी। यह व्यवस्था सहकार भारती के ज्ञापन देने के बाद जिला प्रशासन ने लागू की है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रवीण भार्गव, एस एस सिंह, उदय सोनी आदि उपस्थित रहे।