झांसी । 13 दिसम्बर को विधि विभाग, बुन्देलखण्ड कॉलेज झांसी में छात्र-छात्राओं की शोध एवं शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु Manupatra and Live Law का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. एस.के. राय द्वारा किया गया।

इस दौरान असि. प्रो. अजय कुमार प्रजापति, डॉ. अजीत गुप्ता एवं डॉ. संजीव शेखर सिंह ने छात्र-छात्राओं को उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने विभिन्न न्यायिक निर्णयों/आर्टिकल/जर्नल/मैग्जीन इत्यादि को देखा और अपने कैरियर के लिए उपयोगी बताते हुए विभाग के इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. एल.सी. साहू, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डी.पी. गुप्ता, असि. प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. विकाक्ष कटियार और कर्मचारी अरशद अहमद, मनोज वाजपेई सहित विभाग के समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।