झांसी । 16 नवंबर को मंडल रेल प्रबंधक डी. के सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी यार्ड तथा झांसी-दतिया के मध्य चल रहे तीसरी लाइन के निर्माण कार्यों का विस्तृत औचक रात्रि निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने झांसी-दतिया के मध्य चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को भी देखा तथा कार्यरत सभी सम्बन्धित स्टाफ को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा के साथ कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए।
श्री सिन्हा द्वारा झांसी यार्ड में चल रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के औचक निरीक्षण के दौरान डिस्कनेक्शन का बारीकी से मुआयना किया गया। उन्होंने प्रत्येक पॉइंट गाड़ियों को संरक्षा के साथ संचालन के निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्टाफ हेतु हीटर उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कार्य कर रहे कर्मियों से इंटरेक्शन भी किया और उनके ज्ञान की परख के साथ आवश्यकताओं को भी जाना, तदनुसार सम्बंधित को निर्देश भी दिए ।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजिनियर अमित गोयल एवम् अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।