झांसी। हिंदू जागरण मंच एवं राष्ट्रभक्त संगठन ने प्रांत प्रमुख एवं केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़रजरिया के नेतृत्व में जिला पंचायत, नगर निगम की गौशाला, अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर गौ की ठंड से मृत्यु, घायल गौ वंश के इलाज में लापरवाही, मृत गोवंश की देह को कुत्तों के हवाले करने पर कार्यवाही को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन इलाईट चैराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इस दौरान अंचल अडजरिया ने बताया कि प्रदेश के मुखिया गौवंश की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जिले के कुछ जिम्मेदार अधिकारी उनके इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। इसका प्रमाण रूंद करारी की गौशाला में गौमाता की हो रही दुर्दशा है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि सूचना पर उनका संगठन रूंद करारी की गौशाला पहुंचा था। जहां कुछ गौवंश ठंड से तड़पते हुए मिले तथा कुछ मृत गायों को कुत्ते खा रहे थे। संगठन द्वारा दोषी अधिकारियों के विरूद्व थाना सीपरी बाजार में प्रार्थना पत्र दिया है। अंचल अडजरिया ने कहा कि यदि दोषी पंचायत सचिव के विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में नहीं लायी जायेगी तो संगठन गौवंश की रक्षा के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, वीरेंद्र सिंघल, युवा वाहिनी के विभाग अध्यक्ष पुरकेश अमरया, महानगर अध्यक्ष रवि खटीक, जिला मंत्री मोनू, सभी नगरों के अध्यक्ष, संयोजक, केपी ठाकुर, अरुण, चिंटू, मोहित, भूपेंद्र, अभिषेक, गोलू, राहुल, शिवम, आकाश, प्रतीक, आदित्य, प्रखर, राहुल, दीपक, हिमांशु, अंकित आदि मौजूद रहे।