झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने 27 दिसम्बर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और यार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत सैलून साइडिंग से की। उन्होंने यार्ड में लाइन किनारे गंदगी की साफ सफाई को देख कर और सुधार के निर्देश दिए । इसके पश्चात उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में साफ सफाई को बेहतर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

इसके पश्चात श्री सिन्हा ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनको मानकों के अनुसार सुविधाओं को प्रदान करने के अनुपालन के निर्देश दिए जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में नवनिर्मित बने नियंत्रण कार्यालय की कार्य प्रगति को भी देखा।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज व वैगन) राहुल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहा।