झांसी। यूपी की योगी सरकार ने 11 जिलों के पुलिस कप्तान व 16 आईपीएस के तबादले किए हैं। जिसमें झांसी डीआईजी जोगेन्द्र कुमार भी शामिल हैं। झांसी डीआईजी जोगेन्द्र कुमार को झांसी से कानपुर परिक्षेत्र भेजा गया है और उनकी जगह हाल ही में डीआईजी बने कलानिधि नैथानी को झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।

गौरतलब है कि अलीगढ़ में वर्ष 2021 से तैनात कलानिधि नैथानी को प्रमोशन के बाद नई तैनाती का इंतजार था। तबादला आदेश के तहत उन्हें झांसी का नया डीआईजी बनाया गया है । तीन वर्ष तक अलीगढ़ में उन्होंने कई चुनौती पूर्ण घटनाओं का उन्होंने बेहद सटीक तरह से अनावरण किया। चाहे शहर की कानून व्यवस्था का मसाला रहा हो या फिर प्रदेश के सबसे चर्चित जहरील शराब कांड का मसाला रहा हो। सभी घटनाओं में उन्होंने बेहद शालीनता व बिना दबाव के काम किया। जिसके चलते वे राजनीतिक निशाने पर भी रहे। उनके स्थान पर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़ बनाया गया है।