झांसी। 31 मई को उत्तर मध्य रेल, झांसी मंडल से 28 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 6 करोड 66 लाख रुपए का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया | उपस्थित सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ, सेवा पंजिका की प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वर्ण जडित पदक विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक / इन्फा द्वारा प्रदान किये गये।

इस समारोह में श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, संतोष कुमार, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक एवं लवी अब्राहम सहायक कार्मिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।