Oplus_131072

झांसी। मंगलवार दोपहर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में साइकिल स्टैंड के पास सीनियर एवं जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हुई। घायल पक्ष के छात्रों का आरोप है उनके सीने में तमंचा सटाकर फायरिंग की गई।

सूचना मिलने पर नवाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह, विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी साजेश कुमार समेत पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल की।पुलिस ने आसपास के छात्रों से पूछताछ की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला लेकिन फायरिंग होने की पुष्टि नहीं हुई।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है दो दिन पहले दोनों गुटों के बीच मामूली बात पर कहां सुनी हुई थी। इसके बाद आज भी उन लोगों के बीच इस वजह से मारपीट हुई। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। छानबीन में फायरिंग ना होने की पुष्टि हुई है।