झांसी । प्रेमनगर नगरा हाट के मैदान में गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि एवं नव संवत्सर के पावन अवसर पर नौ दिवसीय कार्यक्रम का समापन गौ माता का पूजन के साथ गौ सेवा की गयी जिसमे गौ माता पूजन के पश्चात फल,गुड़, सब्जी, हरी घास सहित अन्य चीजे खिला कर गौ सेवको एवं भक्तों ने गौ माता को प्रणाम किया।

गौ माता का मुख्य पूजन अर्चन मुख्य संयोजक पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी अध्यक्ष गौ सेवा समिति ने करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है और गौ माता की सेवा करने से जहां सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, वहीं घर में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान इंद्ररपाल सिंह खनूजा, नरेश मिश्रा, दीपचंद्र, विश्वनाथ मिश्रा, चंद्रमोहन तिवारी, मृदुल शुक्ला, रामकुमार ज्ञानी, आदेश चतुर्वेदी, मयंक सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहे। अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।