झांसी। जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में टाइल्स कारीगर ने गृह कलेश में पत्नी के घर छोड़ कर चले जाने से तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने 8 साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी, किंतु अक्सर उनमें झगड़ा होता रहता था। घटना के बाद से पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रेलवे आउट हाउस निवासी मृतक सुरेंद्र अहिरवार (38) पुत्र संतोष अहिरवार मूल निवासी हंसारी टाइल्स लगाने का काम करता था। मृतक के साले नितिन कुमार ने बताया कि उसकी बहन दीक्षा उर्फ अर्चना और सुरेंद्र के बीच प्रेम संबंध थे। परिजन इस शादी के खिलाफ थे, बावजूद इसके दोनों ने 8 साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था। सुरेंद्र और दीक्षा के 8 वर्ष की नैंसी और 5 वर्ष का गणेश है । नितिन के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सुरेंद्र शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। एक बार उसने दीक्षा का सिर भी फोड़ दिया था। बीते गुरुवार को भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दीक्षा घर छोड़कर चली गई।

घटना वाले दिन सुरेंद्र ने शराब के नशे में दोनों बच्चों को खेलने के लिए बाहर भेज दिया और खुद कमरे के अंदर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब बच्चे खेलकर लौटे तो दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सुरेंद्र का शव फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।