झांसी। तीन बच्चों के पिता ने सल्फास खा लेने से परिवार में अफरातफरी मच गई। उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
नवाबाद थानान्तर्गत तालपुरा निवासी 43 वर्षीय नरेश वर्मा पुत्र स्व गोपाल वर्मा में रहता था। परिजनों के अनुसार वह सब्जी का ठेला लगाता था, किंतु जुआ खेलने का भी आदी था। विगत दिवस जब वह घर आया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। पूछने पर पता चला कि उसने विषाक्त खाया है। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने सल्फास क्यों खाया यह रहस्य ही बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।