झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही नॉर्थ जॉन अंतर विश्वविद्यालय शतरंज (महिला) प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अंशुल जैन डायरेक्टर, एम•एल•बी•पैरामेडिकल कॉलेज ने सभी विजय खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बौद्धिक शक्ति को बढ़ाने के लिए शतरंज खेलने के महत्व के बारे में बताया l विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर शिव कुमार कटियार एवं प्रोफेसर अनिल सूर्यवंशी रहे उपस्थित रहे l मंच का संचालन डॉक्टर प्रदीप कुमार के किया l

पांचवें राउंड के परिणाम इस प्रकार रहे हैं – दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली ने एन एस यू टी दिल्ली को चार अंकों के साथ पराजित किया दूसरा मैच पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बनाम हिमाचल प्रदेश शिमला के मध्य खेला गया जिसमें शिमला ने पंजाब यूनिवर्सिटी को पराजित किया तीसरा मैच यूनिवर्सटी जम्मू बनाम पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के मध्य खेला गया जिसमें पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने यूनिवर्सटी जम्मू को पराजित किया चौथा मैच महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक बनाम राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें M D U रोहतक ने विजय प्राप्त की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहाबाद बनाम छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें यह मुक़ाबला दो अंकों से बराबर रहा छठा मैच HNB गढ़वाल यूनिवर्सटी श्रीनगर बनाम डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के मध्य खेला गया जिसमें HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने तीन अंकों के साथ यह मुक़ाबला अपने नाम किया सातवाँ मैच कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र बनाम बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया जिसमें यह मुक़ाबला दो दो अंकों के साथ बराबर रहा सातवाँ मुक़ाबला महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली बनाम CSK हिमाचल प्रदेश के मध्य खेला गया जिसमें CSK हिमाचल 3 अंकों के साथ विजयी रही आठवाँ मुक़ाबला IGU मीरपुर बनाम डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया जिसमें IGU मीरपुर चार अंकों के साथ विजयी रही।

प्रतियोगिता का पाँचवा राउंड के परिणाम कुछ इस प्रकार है बोर्ड नंबर – 1 सानीना ,सलोनिका दिल्ली यूनिवर्सिटी की विनर रही, बोर्ड नंबर – 2 तनिष्का कोटिया दिल्ली यूनिवर्सिटी की विनर रही ,बोर्ड नंबर – 3 आरुषि कोतवाल दिल्ली यूनिवर्सिटी की विनर रही, बोर्ड नंबर – 4 श्वेता पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की रही ,बोर्ड नंबर – 5 मोनिका पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की रही, बोर्ड नंबर – 6 गानिया गोयल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की रही । प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली ने जीता 1 – रनरअप पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला 2- रनरअप हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी 3- रनरअप एम•डी• यू •रोहतक रही l विजेता खिलाड़ियों को अन्य कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे कुलसचिव विनय कुमार सिंह की अधिकारी वसीम मोहम्मद एवं परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर सिंह द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई l
निर्णायक मंडल में – सौरभ सविता, डॉ रूपम सक्सेना, अनुपम राजपूत, श्रीकांत वर्मा, सौरव पाठक, अजय कुमार, ऋषिका मिश्रा इंटरनेशनलऑर्बिटर कविता पटेल,नेशनल ऑर्बिटर एकता सिंह,ऑर्बिटर आनंद सिंह रहे , दीपक विश्वकर्मा रहे l