झांसी(बुन्देलखण्ड)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह द्वारा किये जा रहे तबादलों के क्रम आज एक उपनिरीक्षक का स्थानान्त्रण निरस्त कर दिया तथा अन्य पांच उपनिरीक्षकों के साथ सिपाहियों के तबादले किये। इसके तहत उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी का चौकी प्रभारी पुलिया नम्बर नौ से किया गया स्थानान्तण निरस्त कर दिया, वहीं उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी बड़ागांव गेट से थाना चिरगांव, उपनिरीक्षक विकास सिंह को चौकी प्रभारी उन्नाव गेट से चौकी प्रभारी पुलिया नम्बर नौ निरस्त करते हुए थाना नवाबाद, उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय को चौकी प्रभारी बीएचईएल थाना बबीना से चौकी प्रभारी किला गेट निरस्त कर चौकी प्रभारी पारीछा थाना बड़ागांव, उप निरीक्षक राजेश कुमार दुबे को चौकी प्रभारी पारीछा थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी किला गेट थाना नवाबाद, उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव को थाना गरौठा से थाना सदर बाजार भेजा।
इसके अलावा सिपाही सौरभ कुमार को पुलिस लाइन से थाना पूंछ, हे.का. तेजप्रताप सिंह को थाना बबीना से पुलिस लाइन्स, सिपाही राजीव सिंह को थाना सीपरी बाजार से चौकी बिजौली, सिपाही श्याम सिंह को पुलिस लाइन्स से चौकी ग्वालियर रोड, महिला सिपाही सन्नो देवी को थाना गरौठा से महिला थाना, हे.का. अमृता पाण्डेय को थाना बरुआसागर से थाना कोतवाली, सिपाही अजय सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, सिपाही धीरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना सदर बाजार, सिपाही राघवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से फील्ड यूनिट, महिला सिपाही आशा यादव को थाना बबीना से महिला थाना, महिला सिपाही रीना सिंह को थाना उल्दन से महिला थाना, महिला सिपाही नीलू को थाना कटेरा से महिला थाना, सिपाही धर्मेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, महिला सिपाही दीपिका गौतम को थाना एरच को महिला थाना, सिपाही शिवम अवस्थी को थाना पूंछ से थाना समथर, सिपाही विजय राजपूत को थाना चिरगांव से थाना सदर बाजार, सिपाही बलराम शर्मा को थाना चिरगांव से थाना समथर नियुक्ति की।