– तत्काल कार्यवाही करने पहुंची पीआरवी को एसएसपी ने किया पुरुस्कृत
झांसी(बुन्देलखण्ड)। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत के.के.पुरी कालोनी स्थित एक मकान में चोरी की नियत से घुसे बदमाशों में से एक बदमाश को घर के मालिक ने लोगों की मदद से पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गये। सूचना मिलने पर चन्द मिनटों में पीआरवी ०३६५ मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए बदमाश को बंदी बना लिया। एसएसपी ने तत्काल कार्यवाही करने पर पीआरवी ०३६५ को पुरुस्कृत किया।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास के.के.पुरी निवासी आसिफ खान पुत्र अब्दुल करीम की पुत्री की शादी है। शादी की तैयारियों को लेकर घर में कीमती सामान आदि रखा है। जिस पर बदमाशों की नियत खराब थी। मध्य रात्रि तीन बदमाश चोरी की नियत से उसके घर में घुस गये। अभी बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो पाते, वारदात के समय हुई आहट से आसिफ खान नींद से जाग गये और उन्होंने घर में बदमाशों को देखा। बदमाशों को देख साहस दिखाते हुए आसिफ ने शोर मचाया और घर के लोगों की मदद से तीन बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गये। आसिफ ने घटना के दौरान यूपी १०० पर फोन कर सूचना दी। सूचना मिलने के मात्र ७ मिनट में ही पीआरवी ०३६५ में तैनात कमाण्डर रामरतन सिंह, सब कमाण्डर सुनील कुमार व चालक अरूण कुमार मौके पर पहुंच गये और बदमाश को मौके से बंदी बना लिया। तत्काल पहुंची पुलिस को देख पीडि़त परिवार में हिम्मत आई और उन्होंने पुलिस की इस कार्यवाही पर प्रसन्नसा व्यक्त की। उधर, जानकारी होते ही मसीहागंज चौकी प्रभारी, सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर भी मौके पर पहुंचे। पीआरवी ने पकड़े गये बदमाश को सीपरी बाजार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम अरविन्द उर्फ छोटू निवासी रेलवे कालोनी थाना पे्रमनगर बताया। पीआरवी कर्मियो के इस कार्य की जनपद के उच्चधिकारियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ पी सिंह ने उत्साहबर्धन हेतु पीआरवी ०३६५ के कर्मियों को १००० रुपया से पुरुस्कृत किया।