सरदार पटेल को अपमानित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग

झांसी। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा ट्रेक्टर से गिराकर क्षतिग्रस्त कर अपमानित करने से झांसी के पटेल पाटीदार समाज में जबरदस्त आक्रोश है और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र में स्थापित भारत रत्न पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा ट्रेक्टर से गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वायरल वीडियो में अराजक तत्व यही नहीं रुके बल्कि पुलिस कि उपस्थिति में भी गिरी हुई प्रतिमा को ईट – गुम्मो से पीटते तथा अपमानित करते दिख रहे है। सरदार पटेल की प्रतिमा के ऐसे अपमान को देख कर देश दुनिया में फैले उनके अनुयायी एवं कुर्मी -पटेल -पाटीदार समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। हम सभी सरदार पटेल के अनुयायी आपसे विनम्र अनुरोध करते है कि इस बेहद अप्रिय दुर्घटना में लिप्त समस्त उपद्रिवियों पर कठोर कार्यवाही करने तथा सरदार पटेल की प्रतिमा को उसी स्थान पर ससम्मान स्थापित करने के त्वरित निर्देश म प्र शासन को देने का कष्ट करे। उपद्रिविओ पर कार्यवाही ऐसी हो कि फिर कभी कोई भी उपद्रवी किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त एवं अपमानित करने का दुस्साहस न कर सके l यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुआ तो सरदार पटेल के अनुआई आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस दौरान शिव शंकर पटेल, गोटीराम निरंजन, डॉ पी एल वर्मा, विक्रम पटेल, रविकांत पटेल, एस एल निरंजन, मुकेश सचान, अरविंद भाई पटेल, दशरथ निरंजन, लाखन सिंह पटेल, राम सजीवन निरंजन, रंजीत पटेल, सतीश पटेल, द्वारका प्रसाद निरंजन, सतगुरु पटेल, अमरनाथ सिंह पटेल, फूलचंद सचान, इंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, बासुदेव पटेल, मंगल सिंह पटेल, प्रेम कुमार सिंह, महिपाल सिंह, अमित सिंह पटेल, टिंकू मुखिया, राजकुमार पटेल, राजाराम पटेल, देवेंद्र पटेल, स्केन्द्र पटेल, सुनील कुमार पटेल एडवोकेट, भगवान सिंह पटेल एडवोकेट, राघवेंद्र पटेल, भारत सिंह पटेल, अमित सचान, हेमंत सचान, रमाकांत पटेल, अरुण सचान, बी के वर्मा आदि उपस्थित रहे।