एमएसीटी कोर्ट को कलेक्ट्रेट में स्थानांतरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पं.चंद्रशेखर शुक्ला एवं सचिव/महामंत्री के पी श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अधिवक्ताओं की कई सालों से पुरानी तहसील से मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण कोर्ट को कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित किए जाने संबंधी मांग दोहराई गयी। बताया गया कि पूर्व में भी कई बार न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन दिये गये लेकिन कोर्ट को कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित नहीं किये जाने पर अधिवक्ताओं में खासा रोष व्याप्त है। एक बार फिर इसी मांग को लेकर बुधवार को समस्त अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही एमएसीटी कोर्ट को कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित नहीं किये जाने पर समस्त अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल एवं आन्दोलन को बाध्य होंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष चंद्र पाठक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष राय , कोषाध्यक्ष रामजी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन उमेश प्रजापति, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी अभिषेक निगम, संयुक्त सचिव प्रशासन सुनीता केसरी, संतोष कुमार सैनी, दीपक साहू,अरविंद कुमार सक्सेना, रामजी शांडिल्य , सुनील कुमार पटेल, फहीम चौहान, प्रशांत नारायण झा, विजय सिंह साहू,नंदकिशोर उर्फ नंदू, नीरज कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, विकास यादव, बृजेन्द्र सिंह,अनिल अग्रवाल,अरुण दीक्षित, याकूब अहमद मंसूरी,शशि भूषण कनकने, सुनील शुक्ला , संतोष दोहरे, राजीव गुप्ता, रविंद्र एडवोकेट, राजीव निगम, अनुपम, अंकित त्रिपाठी आदि भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।संचालन के पी श्रीवास्तव सचिव/महामंत्री ने किया।