– ट्रेन के कोच से उतार कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया

झांसी। गाड़ी सं 04112 के कोच सं एस-1 में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा दिखाई देेे पर जहर खुरानी का शिकार बनने की संभावना से सनसनी फ़ैल गई। जांच में मामला कुछ और ही निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

दरअसल, 10 अप्रैल को डिप्टी एस•एस•(सी) झांसी द्वारा बताया गया की गाड़ी सं 04112 के कोच सं एस-1 एनसी 04251 मे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। इस पर आरपीएफ स0उ0नि0 शशि भूषण मिश्र, रेलवे डाक्टर भरत कुशवाहा, जीआरपी झांसी प्र0आ0 सुरेन्द्र कुमार अनुरागी ने गाड़ी को अटेण्ड किया। जांच पड़ताल में उक्त कथित बेहोश व्यक्ति पूर्ण रुप से होश मे मिला। उसने पूछताछ मेें अपना नाम नरेश पुत्र शिवशंकर उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी नई बस्ती रामगढ थाना निवाडी जिला निवांड़ी म0प्र0 बताया। उसका कहना था कि उसने कई दिनों से खाना नही खाया है इस कारण चलने में असमर्थ है तथा उसका कोई सगा सम्बंधी नही है। बाद में रेलवे डाक्टर द्वारा उपचार हेतु मेडिकल रेफर करने पर उक्त व्यक्ति को जीआरपी प्र0आ0 सुरेन्द्र कुमार अनुरागी व आरपीएफ आ0 संतराम मीना द्वारा मेडिकल कॉलेज झाँसी में एडमिट कराया गया। उक्त व्यक्ति के पास यात्रा सम्बंधित कोई अधिकार पत्र नही मिला।