– फ्री मास्क वितरित कर किया जागरूक
झांसी। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या पर अंकुश लगाने व जनमानस को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवसाई समाजसेवी संदीप सरावगी ने “मास्क पहनिए सुरक्षित रहिए” अभियान छेड़ कर शनिवार को शहर के व्यस्ततम बाजारों में सैंकड़ों की संख्या में मास्क का वितरण किया।
कोरोना महामारी से बचाव हेतु समस्त नगरवासियों के लिए अभियान की शुरुआत शहर कोतवाल देवेश शुक्ला के साथ कोतवाली से की गई। इस प्रेरक अभियान में पुलिस स्टाफ के साथ व्यवसाई समाजसेवी संदीप सरावगी के नेतृत्व में उनकी टीम ने भाग लेकर “मास्क पहनिए सुरक्षित रहिए” का संदेश दिया। इस दौरान समाजसेवी सरावगी नेेेे लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि ” कोरोना को हराना है, यही लक्ष्य हमारा है”, ” मास्क पहनिए, सुरक्षित रहिए” , ” सावधानी बरतें, कोरोना से बचें व अपने परिवार को सुरक्षित रखें”। इस अभियान की जनमानस ने सराहना मिली। इस दौरान विजय त्रिपाठी गुरु, ओमप्रकाश विस्वारी, पप्पू दीक्षित, आनंद कुरेले, अमित पांडे, अमित मकडारिया, रवि अवस्थी, बसंत गुप्ता, शिवम गुप्ता, संजय रेजा, बृजेश मिश्रा, रोहित सरावगी, विजय, विकास पिपरैया, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, पटेल, केतन, पप्पू चौरसिया सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में साकेत गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।