उरई में 7 दिसंबर से होगा ट्रायल कानपुर और झांसी जोन सहित 8 जिलों का होगा ट्रायल

उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 क्रिकेट खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल उरई में 7 दिसंबर से पुलिस लाइन ग्राउंड पर होगा । इसमें कानपुर जोन के साथ ही झांसी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर, औरैया और जालौन आदि जनपदों के भी खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के सचिव विकास कुमार ने बताया कि उरई में पहली बार जोनल ट्रायल हो रहा है। ट्रायल 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगा, जिसमें कई जिलों के खिलाड़ी जुटेंगे। ट्रायल के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता आएंगे। उन्होंने बताया कि यह सब एसोसिएशन के डीसीए जालौन के संस्थापक और यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू
की बदौलत हो पा रहा है। इससे पहले जोनल ट्रायल कानपुर और उससे पहले झांसी में होते थे, मगर अपने जनपद में ट्रायल होने से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में खिलाड़ियों के लिए अपना फोटो आईडी और जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।