डीआरएम सभागार में मीडिया प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन

झांसी। डीआरएम सभागार में मीडिया प्रबंधन पर सेमिनार में रेल में निरंतर विकास कार्यों को जनमानस तक प्रसारित करने में सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका को प्रतिपादित कर उसके बेहतर प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित मीडिया प्रबंधन सेमिनार में IIMC के पूर्व महानिदेशक तथा वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में जनसंचार विभाग में प्रोफेसर डॉ. संजय द्विवेदी ने उपस्थित रेल कर्मियों, फ्रंट लाइन स्टाफ आदि को मीडिया प्रबंधन व सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से समझाया | उन्होंने बताया की रेलवे एक बहुत बड़ा उपक्रम है, जो की आम जनमानस के लिए लाइफ लाइन भी है | रेल में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिनको जनता तक प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जरूरत और उसका प्रयोग किस प्रकार बेहतर रूप से नियमों के अनुरूप किया जाए के बारे में विचार रखें और चर्चा की।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बेहतर प्रबंधन के बारे में  संजय द्विवेदी द्वारा ज्ञान वर्धन किये जाने पर उनको धन्यवाद दिया और स्मृति चिन्ह भेंट किया | सेमिनार का सञ्चालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया |

बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) अमित आनंद,  स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक प्रमोद मिश्र आदि के अलावा विभिन्न विभागों के संबंधित उपस्थित रहे |