झांसी(बुन्देलखण्ड)। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर यूएमआरकेएस (उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ) झांसी मंडल के द्वारा रनिंग कर्मचारियों के रनिंग भत्ते एवं कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन बोनस को रिवाइ’ड रेट से लागू करने के लिए पूरे झांसी मंडल एवं कारखाना में 1 से 6 जनवरी 19 तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया। ज्ञातव्य हो कि सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के उपरांत इन प्रमुख मुद्दों पर कर्मचारी आशा भरी नजरों से देख रहे हैं, फि र भी रेल की दो मान्यत प्राप्त यूनियन अपने निजी स्वार्थों के चलते इन्हें पूरा नही करा पाए। इसके कारण कर्मचारियों में भारी असन्तोष व्याप्त है। यूएमआरकेएस ने आगे बढ़ कर इन मांगों को पूरा कराने के लिए पूरे भारतीय रेल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कर्मचारियों की मांगें पूरी कराने का बीड़ा उठाया है।
इसी क्रम में आज मंडल संयोजक सीके चतुर्वेदी के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक से मिल कर मांगों सम्बन्धी ज्ञापन रेलमंत्री पीयूष गोयल को प्रेषित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, आरके शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, संजीव वर्मा, रामसिंह परिहार, आशीष पांडेय, पप्पूराम जी सहाय, धीरेंद्र कुशवाहा, कपीश सिंह, नीरज प्रजापति, मोहित रायकवार, सुशील अग्रवाल, एसके अवस्थी, मुकेश तिवारी, देवेंद्र चौबे, अरविंद परिहार, केके तिवारी, सतीश कुमार, एसके खरे, दारा सिंह, जगप्रीत सिंह भावरा, नंदकिशोर, आरएस यादव इत्यादि उपस्थित रहे।