मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कमेटी से सर्वे कराने को कहा 

झांसी। जिले की बबीना विधानसभा सीट से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र में अति वर्षा/ ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है।

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने अवगत कराया है कि 27 फरवरी को जनपद झांसी सहित उनके विधान सभा क्षेत्र मे अतिवर्षा व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि चूंकि अधिकांश किसान कृषि कार्य पर ही निर्भर रह कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है ऐसे मे ओलावृष्टि के कारण फसल नष्ट हो जाने से किसानों के समक्ष अचानक भीषण स्थिति उत्पन्न हो गई है। चूंकि आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश के किसानों के हित में काफी कार्य अनवरत किये जा रहे हैं व इस विपदा के समय मदद हेतु किसान प्रदेश सरकार से काफी आशान्वित हैं। इस सम्बन्ध में विधायक ने आग्रह किया है कि जनपद में तहसील स्तर पर अविलम्ब एक कमेटी गठित कर किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करवा कर शीघ्र ही उचित मुआवजा स्वीकृत किया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके।