झांसी । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने संत रविदास और बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व सपा के वरिष्ठ नेता रघुवीर चौधरी के खिलाफ लिखे गए मुकदमे की कड़ी निंदा की है ।

प्रेस को दिए अपने बयान में डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि लाखों लोगों की आस्था के प्रतीक संत रविदास और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाना कोई अनैतिक कार्य नहीं है। हमारे इस देश में धार्मिक स्थानों और मूर्तियों की स्थापना करना भी कोई अपराध नहीं है। उक्त दोनों नेताओं और इनके समर्थकों के खिलाफ झांसी पुलिस द्वारा लिखा गया मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इन नेताओं के मुकदमें वापस कर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करे।