सोनागिर । 23 मार्च 2024 को सोना गिरी जैन तीर्थ मेले में उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल द्वारा लगाई गई रेलवे प्रदर्शनी का सोनागिर जैन तीर्थ समिति के प्रबंधक संदीप जैन एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन सहित अन्य विशिष्ट स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया l

इस दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। सोनागिर जैन तीर्थ स्थल मेले में लगाई गई रेलवे प्रदर्शनी में रेलवे द्वारा वंदे भारत वर्किंग मॉडल , पुनर्विकसित स्टेशन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों के भावी स्वरूप को पोस्टर तथा वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से बड़े ही सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया है l इसके साथ ही रेल यात्रियों को जागरूक करने वाले विभिन्न प्रकार के संरक्षा संदेशों को वीडियो एवं स्टेंडी के माध्यम से दर्शाया गया है, प्रदर्शनी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आने वाले स्टेशनों के भाभी स्वरूप के साथ यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, किसके माध्यम से स्मार्ट फोन उपयोगकर्ता बड़े ही सुगमता से बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं । इस दौरान सैलानियों को एप डाउनलोड कराते हुए विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है l
सोनागिर जैन तीर्थ स्थल पर लगाई गई रेल प्रदर्शनी में वीडियो स्क्रीन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रेल से संबंधित रोचक तथ्यों एवं संरक्षा से संबंधित संदेशों, वर्तमान और आगामी रेल परीयोजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण व रोचक जानकारी प्रदर्शित की जा रही है ।
इस अवसर पर जैन सभासद मंडल अध्यक्ष शिकारपुर विवेक जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अजीत प्रसाद जैन, पंकज जैन, संदीप जैन सहित मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा एवं मुंख्य वाणिज्य निरीक्षक राघवेंद्र कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l