झांसी(बुन्देलखण्ड)। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अमित यादव स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान लगभग 17 वर्षीय किशोर प्लेटफ ॉर्म नम्बर एक पर संदिग्ध हालत में बैठा दिखाई दिया। पास जाकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बलराम उर्फ बलिराम पुत्र वीरेंद्र साहनी निवासी कल्याणपुर थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर बताया। किशोर ने बताया कि वह पुणे में पेंटिंग का कार्य करता है और अपने ही गांव की एक लड़की से बेहद प्यार करता है, परंतु दोनों के परिजन हमारी शादी नहीं होने देना चाहते। इसके कारण वह अपनी प्रेमिका को भगा कर पुणे ले जाने के लिए अपने गांव गया था परंतु अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ। इससे दुखी होकर वह आत्महत्या करने की नियत से प्लैटफार्म पर बैठा था। किशोर की प्रेम कहानी सुन कर समझा बुझाकर उसे पोस्ट पर लाया गया। वहां उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर पर उसकी मां रीता देवी को सूचित किया गया। इस पर आज बलराम को लेने के लिए उसकी मां रीता देवी एवं चाचा प्रेमचंद्र पोस्ट पर उपस्थित हुए। वहां दोनों को समझाया गया। इसके बाद बलराम स्वे’छा पूर्वक अपनी मां व चाचा के साथ जाने को तैयार हो गया। इस पर किशोर को दोनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।