झांसी (बुन्देलखण्ड)। कोच में टिकिट निरीक्षक (टीसी) के पास अब रिजर्वेशन रद्द कराने वालों की अपडेट जानकारी रहेगी। रेलवे अब ट्रेन में चलने वाले प्रत्येक कोच कण्डक्टर को हैंड डिवाइस देगा। इसमें जैसे ही कोई व्यक्ति अपना रिजर्वेशन रद्द कराएगा, वैसे ही लाइन में लगे अगले व्यक्ति का वेटिंग या आरएसी कंफ र्म हो जाएगा और उसे टीसी को सीट देना होगी। यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रे ंसिंग के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी मण्डल रेल प्रबन्धकों को देते हुए बताया कि यह सुविधा शीघ्र ही लागू की जाएगी। गौरतलब है कि अभी रिजर्वेशन चार्ट स्टेशन से ट्रेन चलने के चार घंटे पहले बनकर तैयार हो जाता है। इसके बाद यदि कोई अपना रिजर्वेशन रद्द करवाता है तो उसकी जानकारी न तो कोच कण्डक्टर को होती है और न ऑनलाइन दिखाई देता है। नयी व्यवस्था लागू हो जाने से अब ऐसा नहीं होगा। जैसे ही टिकट रद्द होगा, वह कोच कण्डक्टर के पास मौजूद टेबलेट पर दिख जाएगा। इसके बाद अगले व्यक्ति का रिजर्वेशन कंफर्म हो जाएगा और उसे सीट मिल जाएगी। नई सुविधा के दौरान यदि कोई व्यक्ति ट्रेन में नहीं चढ़ा है और उसने टिकट भी रद्द नहीं करवाया है तो अगले वेटिंग वाले व्यक्ति को जगह देना कोच कण्डक्टर की जिम्मेदारी होगी। सीट नम्बर के हिसाब से ही जगह मिलेगी। लेकिन सीट देने के पहले कोच कण्डक्टर को पूरी तरह इस बात की पुष्टि करना होगी कि रिजर्वेशन कराने वाला सफ र नहीं करेगा।