Oplus_16908288

झांसी। रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर–डोमिनगढ़ स्टेशन (जीकेपी-डीएमजी सेक्शन) में तीसरी लाइन कार्य एवं नकाहा जंगल स्टेशन (जीकेपी-एएनडीएन सेक्शन) के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु पूर्व निर्धारित नॉन-इंटरलॉकिंग/प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण रद्द की गई कुछ ट्रेनों को पुनः बहाल किया जा रहा है।

निम्नलिखित गाड़ियाँ अपनी निर्धारित तिथि से पुनः चालू होंगीः

1. गाड़ी संख्या 12555 (गोरखपुर – बठिंडा) दिनांक 27.09.2025 से।
2. गाड़ी संख्या 12556 (बठिंडा – गोरखपुर) दिनांक 28.09.2025 से।
3. गाड़ी संख्या 12571 (गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल) दिनांक 27.09.2025 से।
4. गाड़ी संख्या 12572 (आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर) दिनांक 28.09.2025 से।
5. गाड़ी संख्या 22537 (गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल) दिनांक 27.09.2025 से।
6. गाड़ी संख्या 15017 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल – गोरखपुर) दिनांक 29.09.2025 से।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट NTES, हेल्पलाइन 139 एवं स्टेशन सूचना पट्टों से प्राप्त करें।