झांसी (बुन्देलखण्ड)। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने केन्द्रीय मंत्री, क्षेत्रीय सांसद उमा भारती पर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के मुददे पर उस बयान कि आन्दोलनकारी उ0प्र0 के बुन्देलखण्ड क्षेत्र का नक्शा तय करें क्योंकि म0प्र0 के लोग तैयार नहीं है को भ्रम फैला कर आन्दोलन को कमजोर करने वाला निरूपित किया। उन्होंने कहा कि उमा भारती को यह ज्ञात होना चाहिए की आन्ध्रप्रदेश सरकार ने विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित करके भेजा था कि वह आन्ध्र प्रदेश बटवारे के पक्ष में नही है उसके बाद भी केन्द्र सरकार ने निर्णय लेकर तिलगाना राज्य बना दिया।
उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 3 में छोटे राज्यों के निर्माण का हक केन्द्र सरकार के पास निहित है इसलिए उमा भारती को भ्रम न फैलाकर केन्द्र सरकार पर बुन्देलखण्ड राज्य के शीघ्र निर्माण का दबाव डालना चाहिए। उन्होंने कहा की बुन्देलखण्ड के लोग प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व उमा भारती के तीन साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण करा देने की वायदा खिलाफी पर अब निर्णायक आन्दोलन करने के लिए तैयार है। उमा भारती का किसी भी तरह का भ्रामक वक्तव्य को अब बुन्देलखण्डी गम्भीरता से नही लेते हैं क्यांकि उन्हें यह आभास हो गया की उनका कद अब अपनी बात मनवानेे का नही रह गया है।